Pooja Dadwal में दिखे COVID-19 के Symptoms, इलाज के लिए Salman Khan से मांगी Help | वनइंडिया हिंदी

2020-06-14 1

Pooja Dadwal seeks help from Salman Khan after getting COVID-19-like symptoms. Bollywood actress and Salman Khan's Veergati co-star Pooja Dadwal is in trouble once again. The actress has shown symptoms like cough and cold, fever, tiredness and breathlessness. She has also complained of sore throat, body ache and loss of taste.

सलमान की फिल्म 'वीरगति' की एक्ट्रेस पूजा परेशानी में हैं. उन्हें एक हफ्ते से सर्दी-खांसी, सांस लेने में प्रॉब्लम, बदन दर्द, गले में दर्द, फीवर, कमजोरी और कुछ भी खाने से स्वाद न मिलने की तकलीफ से जूझ रही हैं. उनका स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ता जा रहा है. उनमें जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे कोरोना वायरस से उनके संक्रमित होने के संकेत देते हैं.पूजा गोवा के पोंडा में अपने घर पर हैं. वे घर के सारे काम खुद करती हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है.

#PoojaDadwal #PoojaDadwalCOVID-19 #SalmanKhan